My Profile Profile Hello Friends My name is Ekta Kanungo . I am from Indore, presently in Pune . I

Tuesday, October 27, 2015

कविता उसका बड़ा दिन

कविता
उसका बड़ा दिन

माफ़ कीजिये 
कि उसे याद नहीं रहा आज भी
कि आज बड़ा दिन है
बेखबर है वह कि
कौन थे हमारे स्वतंत्रता सेनानी
उसका दिल
उत्सव के जोश से नहीं भर रहा ज्यादा
हवाओं में गूँज रही किसी भी धुन और राग से
कोई और लय है उसके भीतर
जिसकी ताल पर थिरक रहा उसका मन और तन
तड़के ही ही निकल गया था यह योद्धा
बिना देखे आज की तारीख, वार और समय
रोज़ की तरह थी इसकी सुबह और उसका लक्ष्य
उसने तो सोचा ही नहीं कि आज गूंजेंगे नारे
और सारा अन्धेरा दूर हो जाएगा
शहद में डूबे शब्दों की रोशनी से
नहीं जानता कि आज बड़ा दिन है
पढ़ी लिखी बहन लौट आई है मायके वापिस ।
माँ का ऑपरेशन कराना बाकी है अभी
रोटी के इंतजाम में आज भी जुटना ही पडेगा रोज की तरह
जानता नहीं
कितनी आजाद हवा में सास ले रहा है वह
अभी-अभी दो लड्डुओं का पैकेट थमा गया है कोई
जब उतरेगी मिठास भीतर
सूरज खोद लाएगा पहाड़ के बीचो बीच से ...
एकता ...

No comments:

Post a Comment