इंदौर के शानदार और सार्थक अखिल भारतीय लघुकथा सम्मेलन में शामिल तो नहीं हो सकी,लेकिन इस अवसर पर वर्ष 2011 से 2018 के बीच लिखी कुछ चयनित लघुकथाओं का प्रकाशन 'क्षितिज' के विशेषांक में किया गया है। आदरणीय सतीश राठी सर(अंकल)Satish Rathi ने मेरी 'चना' लघुकथा सहित एक और लघुकथा 'बेस्ट फ्रेंड' को विशेषांक में शामिल कर मेरा बहुत उत्साह बढ़ा दिया है। आभार और सादर प्रणाम।।
आप मित्र भी पढ़ें।
आप मित्र भी पढ़ें।




No comments:
Post a Comment