My Profile Profile Hello Friends My name is Ekta Kanungo . I am from Indore, presently in Pune . I

Tuesday, July 12, 2016

बूंदों की उम्र

बूंदों की उम्र

बूंदों की उम्र क्षणिक
छोटा सा जीवन
सदियों के विशाल संसार में
जैसे छोटी सी उम्र  इंसान की

पलके खुलने से
पलके मुंदने तक का सफ़र
पल भर में मिल जाती संसार सागर में

बूंदों का सफ़र
मधुर स्मृतियों का जैसे एलबम पुराना 
सारांश सुख दुख का

खट्टे मिट्ठे अहसासों
और आलोचनाओ के तराजू के पलड़ों से
खुद को आज़ाद कर देता है जब मन
बारिश होने लगती है
बहने लगती हैं बूँदें

क्षण भर के लिए चमकती बूँदें 
ठंडक देकर
अपनी उम्र पूरी करती है।

एकता

No comments:

Post a Comment