My Profile Profile Hello Friends My name is Ekta Kanungo . I am from Indore, presently in Pune . I

Tuesday, October 25, 2016

उपवास

उपवास










भोजन को त्याग कर
बैठी है वो
सब कुछ भरा भरा सा है भीतर
सालो से बटौर रही थी
अन्तःकरण में  कही
जो ऊर्जा दे रहा निरंतर

अब न कुछ भीतर जा रहा
न कुछ बाहर आ रहा
अनन्तता से पहले का शून्य पसरा  पड़ा
दिए में थोड़ा और घी उढ़ेल
अन्धकार को रोशनी से भरने की कोशिश कर
उपवास की नयी परिभाषा गड़ रही है वो ।
एकता ***

No comments:

Post a Comment